ऑनलाइन जनरल ट्रेन टिकट कैसे बुक करें? | UTS ऐप से टिकट कैसे बुक करें पूरी जानकारी (2025)

परिचय (Introduction):

अगर आप सोच रहे हो कि ऑनलाइन जनरल ट्रेन टिकट कैसे बुक करें? तो अब आपको जनरल टिकट के लिए टिकट काउंटर पर 1-2 घंटे लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है, आप अपने मोबाइल से ट्रेन की जनरल टिकट को बुक कर सकते हैं।

इस ब्लॉग में हम आपको बताएँगे कि कैसे आप घर पर बैठे-बैठे जनरल टिकट बुक कर सकते हो, UTS ऐप से टिकट कैसे बुक करें इसकी पूरी जानकारी देंगें।

जनरल टिकट बुक करने के लिए आपको क्या करना पड़ता है काउंटर पे जाओगे, वहां लाइन लगोगे, फिर काउंटर पर पेमेंट दोगे फिर वह आपको टिकट देगा इससे आपका बहुत सारा टाइम भी वेस्ट होता है और आपकी एनर्जी भी वेस्ट होती है।

तो मैं आपको एक ऐसा ऑफिशियल तरीका बताऊंगा जिससे आप घर पर बैठे-बैठे जनरल टिकट अपना बुक कर लोगे बस आपको फोन में टिकट रखना है जब भी आपके पास में TC आएगा चेक करने के लिए, उसको टिकट दिखा देना और आराम से आप अपना सफर पूरा कर सकते हो इसके लिए कोई भी लाइन लगने की जरूरत नहीं , कोई भी झंझट करने की जरूरत नहीं, तो अगर आप यह जानना चाहते हो तो इस ब्लॉग को कंप्लीट लास्ट तक पढ़ सकते हो।

हेलो दोस्तों नमस्कार मेरा नाम है अवनीश स्वागत करता हूं आपका WebTechFix ब्लॉग में चलिए जानते है पूरा प्रोसेस कि कैसे आप घर पर बैठे-बैठे ऑनलाइन जनरल टिकट बुक कर सकते हो, UTS ऐप से टिकट कैसे बुक करें इसकी पूरी जानकारी देंगें।

अगर आप जनरल ट्रेन से सफर करते हो और आपको नहीं पता कि ऑनलाइन जनरल ट्रेन टिकट कैसे बुक करें तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं बस एक सिंपल छोटी सी ऐप आपको डाउनलोड करनी है प्ले स्टोर पे जाइए, आपको बस सर्च करना है यूटीएस (UTS) और कुछ सेटिंग करनी है बस।

UTS ऐप क्या है?

UTS (Unreserved Ticketing System) एक मोबाइल ऐप है जिसे CRIS (Centre for Railway Information Systems) ने डेवलप किया है। इसकी मदद से यात्री बिना कतार में खड़े हुए जनरल टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट, और सीजन पास बुक कर सकते हैं।

UTS ऐप से टिकट बुकिंग का पूरा प्रोसेस

सबसे पहले आपने अगर अकाउंट नहीं क्रिएट किया हुआ है तो आपको अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा, आप रजिस्ट्रेशन कर लो उसके बाद में जस्ट अपने नंबर से लॉग इन करो और वहां टिकट बुक कर सकते हो चलिए मैं दिखाता हूं आपको कैसे आगे का प्रोसेस कंप्लीट करना है।

  1. UTS ऐप को आपको ओपन कर लेना है आप ओपन करोगे इस तरीके का इंटरफेस आएगा।

2. अब आप यहां पे जैसे ही ऐप पे आओगे तो आपको यहां पे देखिए बहुत सारी चीजें दिख रही हैं हम लॉगिन बटन पे सबसे पहले क्लिक करेंगे क्योंकि आपको अकाउंट बनाना है तो यहां पे अकाउंट है नहीं हम रजिस्ट्रेशन करेंगे

3. यहां पे सबसे पहले आपको मोबाइल नंबर डाल लेना है , उसके बाद में यह आपकी करंट लोकेशन फैच करेगा और इसके लिए आपका जीपीएस GPS ऑन होना चाहिए ठीक है आपका टाइम बिल्कुल फिक्स होना चाहिए आपके फोन की जो टाइम की सेटिंग है वो ज्यादा आगे पीछे नहीं होना चाहिए, टाइम आपका ऑटोमेटिक होना चाहिए और आप स्टेशन से दूर होने चाहिए अगर स्टेशन के ट्रैक पे अगर होगे तो वहां से भी आपका टिकट बुक नहीं होगा।

4. अपना नाम डालेंगे, नाम डालने के बाद में यहां पे पासवर्ड डालेंगे पासवर्ड आपका सेफ एंड सिक्योर होना चाहिए जिसमें एक कैपिटल लेटर होना चाहिए एक स्मॉल लेटर होना चाहिए कुछ अल्फाबेट होने चाहिए और स्पेशल करैक्टर होने चाहिए कुछ इस तरह से – WebTechFix@123

5. पासवर्ड डालनें के बाद अपना gender (पुरुष /महिला ) आपको सेलेक्ट कर लेना है और डेट ऑफ बर्थ अपनी सेलेक्ट कर लेनी है, कैलेंडर ओपन होगा जहाँ आप ईयर पे सेलेक्ट करके अपने ईयर सेलेक्ट कर लो और मंथ में जाके अपना मंथ सेलेक्ट कर लोगे।

6. मंथ सेलेक्ट करने के बाद में यहां पे आप अपना डेट सेलेक्ट कर लो और OK बटन पे क्लिक कर दो फिर रजिस्टर बटन पे क्लिक कर लो, रजिस्टर बटन पे क्लिक करने के बाद आपसे ओटीपी मांगेगा आपके नंबर पे ओटीपी आएगा वो डालने के बाद आपका हो जायेगा रजिस्टर सक्सेसफुली तो ये बहुत आसान तरीका होता है।

7. अब आपको लॉग इन करना पड़ेगा सेम वही नंबर डालना पड़ेगा जो रजिस्टर टाइम आपने डाला था, अपना मोबाइल नंबर डाल लीजिए और नीचे वो पासवर्ड डाल लीजिए जो आपने डाला था, तो मोबाइल नंबर पासवर्ड डालने के बाद में आप रिमेंबर मी पे अगर करना चाहते हो तो कर सकते हो नहीं करना तो कोई बात नहीं सिंपल आप लॉगइन (Login) बटन पे क्लिक कर सकते हो इससे आप लॉग इन हो जाओगे।

8. लॉग इन होने के बाद में आपको इंटरफेस दिखेगा यहां पे देखिए इस तरीके से आ रहा है सारे चीजें दिख रही हैं जनरल बुकिंग क्यूआर (QR) बुकिंग और ये सारी बुकिंग हिस्ट्री वगैरह सब दिख रही है आपको अगर नॉर्मल बुकिंग करनी है तो आप यहां पे बुक एंड ट्रेवल पेपरलेस (Book & Travel Paperless) यहां पे दिया हुआ है यहां पे आप क्लिक कर सकते हो, इससे आप पेपरलेस टिकट बुक कर सकते हो, आपके फोन में टिकट रहेगा जिसे आप टिकट कलेक्टर (TC) को दिखा सकते हो।

डिपार्ट फॉम (Depart from) गोइंग टू (Going to) यहां पे स्टेशन के नेम है डिपार्ट फॉम में जहां से आप जाना चाहते हो, गोइंग टू में जहां पे आप जाना चाहते हो उस स्टेशन का नाम डालना है आपको अगर आप (Book & Print Paper) प्रिंट पेपर करोगे तो सेम वही मेथड होगा तो कोई फायदा नहीं है, फिर से आपको लाइन में लगना पड़ेगा, टिकट आपको दोबारा से टिकट काउंटर पे जाओगे मशीन में लगाओगे टिकट बुक करना पड़ेगा तो कोई फायदा नहीं।

तो आप बुक पेपरलेस (Book & Travel Paperless) वाले पे क्लिक करो यहां पे स्टेशन का नाम डालते हैं, जहां से हमको Journey अपनी स्टार्ट करनी है,गोइंग टू जहां तक आपको जाना है मतलब जहां से जहां तक का जाना है वो आपको यहां दोनों जगह डाल लेना है फिर, गेट फेयर (Get Fare) दिया हुआ है इस पे आप क्लिक कर सकते हो।

नेक्स्ट ट्रेन पे आप क्लिक करोगे तो आपको सारी ट्रेन दिख जाएंगी यहां पे देखिए दिया हुआ है एडल्ट, चाइल्ड
यहां पे आप जितने लोग हो उतने सेलेक्ट कर लो चाइल्ड में सेलेक्ट कर लो, ट्रेन टाइप सेलेक्ट कर लो, पेमेंट टाइप सेलेक्ट कर लो , बुक टिकट यहां पे दिया हुआ है इस पर क्लिक करोगे तो टिकट बुक हो जाएगा।

3 घंटे के अंदर ही आपको ट्रेवल करना है Other पेमेंट पे हम क्लिक करेंगे क्लिक करने के बाद में आपको नेक्स्ट इंटरफेस दिखेगा जहां पे आपको सारे UPI सेक्शन दिखेंगे जहां आपको पेमेंट करना है , आपकी यूपीआई – UPI वगैरह सब दी हुई है, आपका टाइम एक्यूरेट होना चाहिए और आप स्टेशन से बाहर होने चाहिए, ये सारी चीजें चेक करता है।

यहां पे Paytm पे क्लिक करोगे तो जितनी भी ऐप आपके फोन में इंस्टॉल है उसको सेलेक्ट कर लेना है किसी को भी।

यहां पे क्लिक करते हैं ये आपको फोन-पे (PhonePe) पे रीडायरेक्ट करेगा यहां पे आपका जो पेमेंट है वो डिडक्ट होगा तो वहां पे आपको अपना पिन कोड जो भी है ना नॉर्मल जैसे आप लोग पेमेंट करते हो वो करना है सिंपल, इसके बाद Pay Now पे क्लिक करोगे तो पेमेंट सक्सेसफुल हो जाएगा।

UTS IRCTC की App है, टिकट इज बुक सक्सेसफुली इफ योर टिकट इज नॉट बुकिंग देन यू कैन कंप्लेन ऑन कस्टमर केयर नंबर तो ये देखिए इस तरीके से आ जाता है बहुत ही आसान तरीका है थोड़ी देर में आपने टिकट को बुक कर लिया और घर बैठे-बैठे आप यह प्रोसेस कर सकते हो।

अब आप नहीं सोचोगे कि ऑनलाइन जनरल ट्रेन टिकट कैसे बुक करें, कहीं जाने की जरूरत नहीं किसी भी जगह पे।

अब देखिए ये सारे इंस्ट्रक्शंस हैं आप इनको पढ़ सकते हो, यह सारा प्रोसेस होता है आपका टिकट बुक करने का।

निष्कर्ष (Conclusion):

अब ऑनलाइन जनरल ट्रेन टिकट कैसे बुक करें ये पहले से बहुत आसान हो गया है। UTS ऐप का इस्तेमाल करके आप ना केवल समय की बचत करते हैं बल्कि लाइन में लगने से भी बचते हैं। तो अगली बार स्टेशन जाने से पहले टिकट UTS से बुक करें और स्मार्ट यात्रा का अनुभव लें।

आप ऑनलाइन जनरल ट्रेन टिकट कैसे बुक करें ये पूरा तरीका हमारे यूट्यूब चैनल की वीडियो देखके भी कर सकते है।

आशा करता हूँ आपको ब्लॉग जरूर पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो WebTechFix ब्लॉग और यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करके जाइएगा, Thank You.

Leave a Comment